Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर शहर में आईपीएल में सट्टे का अवैध कारोबार चलाने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने न केवल भारी मात्रा में लैपटॉप, मोबाइल और हिसाब-किताब बरामद किया वरन 13 लोगों को भी हिरासत में लिया। इनमें से 12 को जेल भेज दिया जबकि एक को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई है।
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार गंगाशहर की चौधरी कॉलोनी में परविन्द्रसिंह के यहां दबिश दी गई थी। यहां आईपीएल सट्टा और बुक चलाने की जानकारी के लिहाज से पड़ताल की गई तो 13 लोग मौके पर मिले जिन्हें हिरासत में लिया गया। जबकि 7 लैपटॉप 34 मोबाइल फोन, हिसाब-किताब लिखे छह रजिस्टर, चैक बुक, क्यूआर कोड मशीनें, मोबाइल फोन सिम आदि मिले हैं। फाइबर वाइ-फाई उपकरण भी बरामद किये हैं।