



Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान में आज जारी हुए बाहरवीं कक्षा के परिणाम में साइंस का रिजल्ट 98.43%, कॉमर्स का 99.07% और आट्र्स का 97.78% रहा है. साइस का परिणाम 98.43% रहा. इसमें लड़कों का उत्तीर्णता प्रतिशत 98.07% और लड़कियों का रिजल्ट 99.02% रहा।


22 मई को शाम 5 बजे परिणाम जारी किये . राजस्थान में आज जारी हुए इस परिणाम में साइंस का रिजल्ट 98.43%, कॉमर्स का 99.07% और आट्र्स का 97.78% रहा है.
साइस का परिणाम 98.43% रहा. इसमें लड़कों का उत्तीर्णता प्रतिशत 98.07% और लड़कियों का रिजल्ट 99.02% रहा.
कॉमर्स संकाय में कुल 28,248 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिनमें से 28,010 ने परीक्षा दी. वाणिज्य का कुल परिणाम 99.07% रहा
आर्ट्स संकाय में सर्वाधिक 5,87,444 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 5,78,164 ने परीक्षा दी. आर्ट्स संकाय में कुल परिणाम 97.78% रहा.

