Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर ।अयोध्या मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को सूरसागर पर 11 हजार दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया।
बीकानेर पूर्व विधायक क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने रामलला की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया।इस अवसर पर संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया, आईजी पुलिस ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने भी दीप प्रज्वलित किए।
वीर सावरकर समिति के संरक्षक उमेश सिंह राजपुरोहित ने बताया कि समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में जूनागढ़ मंडल, मोहल्ले वासियों का सहयोग रहा। दीपकों से लिखा जय श्री राम- रहा आकर्षण का केन्द्र
इस दौरान दीपकों से लिखा जय श्री राम आमजन के आकर्षण का विशेष केन्द्र रहा। दीप प्रज्वलित करने के बाद आरती की गई। जूनागढ़ मंडल अध्यक्ष अजय खत्री, विजय सिंह पडिहार, सुधीर व्यास सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
प्रस्थावित एयर शो के संबंध में बैठक मंगलवार को: । भारतीय वायु सेना द्वारा बीकानेर में 31 जनवरी से 1 फरवरी, 2024 तक प्रस्तावित एयर शो के आयोजन के संबंध में संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया की अध्यक्षता में 23 जनवरी मंगलवार को प्रातः 11:30 बजे कार्यालय संभागीय आयुक्त, बीकानेर के सभा कक्ष में बैठक आयोजित होगी।
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
श्रीरामसर मार्ग स्थित आचार्य महानंद मंदिर परिसर में ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य की अध्यक्षता में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखा गया। इस अवसर पर प्रसाद वितरण के साथ आतिशबाजी कर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशियां मनाई गई।
सुंदरकांड पाठ
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य के निवास स्थान के आगे सामूहिक सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण और भव्य आतिशबाजी कर रामलला स्थापना की शुभकामनाएं दी गई।
दीप मालिका
वीर सावरकर पर्यावरण सेवा समिति द्वारा भाजपा जूनागढ़ मंडल के सहयोग से सूरसागर झील में 11000 दीप प्रज्वलन के साथ भव्य और शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने आतिशबाजी कर और मिठाइयां बांटकर राम मंदिर स्थापना की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान, संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, विधायक सिद्धि कुमारी, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व पार्षद उम्मेद सिंह राजपुरोहित जूनागढ़ मंडल अध्यक्ष अजय खत्री, पूर्व जिला मंत्री मनीष आचार्य, रामकुमार व्यास, भारती अरोड़ा, शंकरलाल मेहरा, मोहित राजपुरोहित, विजय सिंह पड़िहार, चेतन पंवार, अर्जुन पंवार, युवराज व्यास, विष्णु खत्री इत्यादि उपस्थित रहे।