ताजा खबरे
IMG 20250329 200538 scaled सूरसागर में झिलमिला उठे एक साथ 11 हज़ार दीपक Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। भारतीय नववर्ष चैत्र प्रतिपदा की पूर्व संध्या पर शनिवार को वीर सावरकर पर्यावरण सेवा समिति द्वारा सूरसागर झील परिसर में प्रतिवर्ष की भांति सांयकाल ग्यारह हजार दीप प्रज्वलन के शानदार आयोजन से पूरा सूरसागर परिसर झिलमिला उठा।

इस अवसर पर दीपकों की रोशनी द्वारा विशेष रूप से स्वास्तिक, जय श्रीराम और ओम की आकृति बनाकर सजावट और आरती की गई गई। साथ ही आतिशबाजी और प्रसाद वितरित कर धूमधाम से सभी सनातनी प्रेमियों को भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई।

कार्यक्रम में गायत्री परिवार बीकानेर के कार्यकर्ताओं का भी विशेष सहयोग रहा और आमजन ने बड़े ही उत्साह के साथ दीपकों को प्रज्वलित करने में अपनी भागीदारी निभाई।

सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य पूर्व पार्षद उम्मेद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शिवबाड़ी महंत स्वामी विमर्शानंद गिरी जी महाराज ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य और अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे

img 20250329 wa00288610328732966891338 सूरसागर में झिलमिला उठे एक साथ 11 हज़ार दीपक Bikaner Local News Portal धर्म

उन्होंने बताया कि दीप प्रज्वलन आयोजन हेतु काफी दिन पूर्व ही तैयारियां शुरू कर दी गई थी तथा मौहल्लों और गलियों में घर घर रुई वितरित कर आम नागरिकों को बत्तियां बनाने की जिम्मेदारी दी गई।

शनिवार को हुए आयोजन में विजय सिंह पड़िहार, मोहित राजपुरोहित, मनीष आचार्य, मदन मोदी, ज्ञानप्रकाश यादव, अजय खत्री, शंकरलाल मेहरा, दृष्टि आचार्य, सतीश तंवर, मूलचंद सोलंकी, राजकुमार सिंह, उदयभान सिंह, सुधीर चंद्र, जितेंद्र राजपुरोहित, प्रवीण तंवर, पवन ओझा, राधेश्याम नामा, देवेंद्र सारस्वत, मुकेश व्यास, शोभा सारस्वत, आदित्य आचार्य, सोमांशु आचार्य इत्यादि कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।


Share This News