ताजा खबरे
Headlines News, देश-दुनिया की खास खबरों पर एक नज़रबैंक कर्मचारी ने 54 लाख रुपये की धोखाधड़ी की, 2 गिरफ्त में, बीकानेर आईजी ने दिए जांच के निर्देश‘एक देश एक धड़कन’ अभियान के अंतर्गत ‘काव्य संध्या’ का आयोजन ** कैरियर प्रदर्शनी आयोजितलव जिहाद में फंसकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तारमुख्यमंत्री को चाय की चाह ने रोका, चाय की चुस्की के साथ की चर्चा, करणी माता मंदिर में किए दर्शनमुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, तख्तियां लहराईमुख्यमंत्री शर्मा का बीकानेर नाल एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागतविश्व की सबसे छोटी गाय भारत मे, दुर्लभ नस्ल की गाय खतरे में!राजमाता बाघेलीजी सुदर्शना कुमारीजी ऑफ बीकानेर ट्रस्ट ने जनहितार्थ 31.34 लाख रु. का सहयोग किया1580 करोड़ की GST चोरी, 9 ठिकानों पर रेड, दो गिरफ्तार
Share This News

Tp न्यूज़। खेल मंत्रालय भारत सरकार देशभर में जिला स्तर पर 1000 खेल, खेलो इंडिया के नाम से प्रारंभ कर रही हैं ,प्रथम चरण में देशभर में 100 खेलों के लिए इंडिया केंद्र खोले जाएंगे जिसमें ओलंपिक फुटबॉल एवं पारंपरिक खेलों में खिलाड़ियों को और अधिक तराशने और अधिक उत्कृष्ट बनाने के उद्देश्य से प्रारंभ किया कर रहे है इसमें बीकानेर में 14 खेलों में से चयनित खेल शुरू किए जाएंगे
जिला खेल अधिकारी कपिल ने बताया कि इन खेलों में तीरंदाजी, एथलेटिक, मुक्केबाजी,बैडमिंटन, साइकिलिंग,तलवारबाजी,हॉकी, जूडो,नौकायान,निशानेबाजी, कुश्ती,भारोत्तोलन,टेबल टेनिस सहित तैराकी के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाएगा ताकि यहां से प्रशिक्षित खिलाड़ी ओलंपिक खेलों में अपना स्थान बनाकर बीकानेर सहित प्रदेश का नाम रोशन करें
खेल अधिकारी मिर्धा ने बताया कि 14 खेलों के लिए जिन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा उनकी अनुशंसा जिला कलेक्टर से करवाने के बाद खेल मंत्रालय भारत सरकार को नाम प्रेषित किए जाएंगे उन्होंने कहा कि बीकानेर में जितने भी खेलों के लिए खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे प्रत्येक खेल जो कि भारत सरकार द्वारा चयनित होने के पश्चात ₹5 लाख की राशि प्रारंभिक अनुदान के रूप में दी जाएगी उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन करने के अलावा अन्य जानकारी खेल मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाइट पर देख सकते हैं।


Share This News